आपने अक्सर ही सुना होगा की Xiaomi ने पेश किया 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन या फिर Realme ने लांच किया 7000 mAh की बड़ी बैटरी का स्मार्टफोन| इस तरह की फ़ोन के बैटरी के बारे में आप सुनते ही रहते होंगे, लेकिन क्या आपने की इन बैटरी को mAh के रूप में बोलते है तो इसका क्या मतलब है ? या फिर क्या आप mAh full form in hindi के बारे में जानते हो |
अगर नही तो आज के इस ब्लॉग में मैं इसी टॉपिक पर बात करने वाला हूँ की बैटरी में mAh का क्या अर्थ है और mAh full form क्या है ? साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा की आपके स्मार्टफोन के लिए कितने mAh की बैटरी बढ़िया रहेगी|
Table of Contents
mAh क्या है – mAh full form in Hindi
mAh के mAh full form अर्थ के बारे में बात करे तो mAh का मतलब होता है Milliampere-hour होता है अब अगर mAh को अलग अलग कर समझे तो m का मतलब होता है मिली (Milli) जिस प्रकार से हम तरल वस्तुओं को लीटर और मिलीलीटर में मापते है उसी प्रकार से यह करंट को मापने के लिए एक इकाई है इसके अलावा A का मतलब होता है एम्पीयर और h का मतलब होता है hour यानि की घंटे |
“mAh full form in Hindi – मिलीएम्पीयर घंटा (Milliampere-hour)
mAh के रूप में बैटरी की कैपेसिटी को दर्शाया जाता है |”
आमतौर पर बैटरी की कैपेसिटी को mAh के रूप में दर्शाया जाता है जिसमे Ah का अर्थ होता है एम्पीयर घंटा इसके अलावा इसे आसानी से समझे तो A का अर्थ है एम्पीयर जो की करंट की एक इकाई है इसी के साथ h का अर्थ है ऑवर यानि की घंटे जो की समय की इकाई है जिसमे सभी को मिलाकर mAh बनता है जिसे बैटरी की यूनिट माना जाता है mAh full form अपने सरल शब्दों में कहे तो mAh का प्रयोग बैटरी की क्षमता को मापने के लिए किया जाता है |
- इसे भी पढ़े :- PDF Full Form – PDF क्या है और मोबाइल से PDF कैसे बनाये ?
- इसे भी पढ़े :- NEFT Full Form – क्या आप NEFT के बारे में जानते है, NEFT क्या है ?


बैटरी की कैपेसिटी को कैसे मापते है ?
स्मार्टफोन समेत सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में रिचार्जेबल बैटरी दी जाती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको कुछ समय लग सकता है यह समय आपकी बैटरी की क्षमता अर्थात एम.ए.एच पर निर्भर करता है|
ऐसा अक्सर देखा गया है जब आप अपने स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग करते है तो उसकी बैटरी ज्यादा कर्च होती है मान लीजिए आपके फ़ोन में 2000 एम.ए.एच की बैटरी है और आपका फ़ोन 2000 मिलीएम्पीयर लेगा तो फ़ोन की बैटरी 1 घंटे चलेगी|
2000 mAh ÷ 2000 mA = 1 Hour
वहीं अगर आपके फ़ोन की बैटरी 100 मिलीएम्पीयर लेगी तो आपके फ़ोन की बैटरी 20 घंटे चलेगी |
2000 mAh ÷ 100 mA = 20 Hour
आजकल के स्मार्टफोन और उनकी बैटरी :-
स्मार्टफोन की बात की जाये और स्मार्टफोन की बैटरी की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है| ज्यादा mAh यानि ज्यादा पावरफुल बैटरी अर्थात जितना ज्यादा mAh उतना ही अधिक बैटरी चलेगी | mAh full form
आजकल के लोग जब भी स्मार्टफोन खरीदते है तो प्रोसेसर,कैमरा के साथ साथ स्मार्टफोन की बैटरी पर भी ज्यादा ध्यान देते है कि उस फ़ोन में कितने mAh की बैटरी है और कितना बैटरी बैकअप देती है| आमतौर पर फ़ोन की बैटरी की पॉवर को दर्शाने के लिए mAh का सहारा लिया जाता है |
ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा mAh की बैटरी होगी तो ज्यादा पावरफुल होगी जैसे आजकल के स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh, 7000 mAh की बैटरी मिलती है |
- इसे भी पढ़े :- RIP Full Form – क्या आप जानते है RIP का क्या अर्थ है ?
- इसे भी पढ़े :- Wifi Full Form – Wifi क्या है इसका क्या उपयोग है ? Wifi 6 क्या है ?
mAh full form – स्मार्टफोन की बैटरी कितने प्रकार की होती है ?
आजकल बाजार में कई तरह की बैटरी मौजूद है लेकिन मौजूद वक्त में लिथियम आयन वाली बैटरी ज्यादातर स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जा रही है| यह वजन में हल्की और आकार में छोटी है लेकिन इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत बाकि मौजूद बैटरी के मुकाबले अधिक होती है|
कुछ अन्य बैटरी के बारे में बात करे तो यह अलग अलग प्रकार की पाई जाती है जैसे
- लिथियम पॉलिमर
- निकेल कैडमियम
- निकेल मेटल हाइड्राइड
- न्यूलिथियम टेक्नोलॉजी


कितने mAh बैटरी का फ़ोन होता है बेस्ट :-
मौजूदा वक्त में बहुत से स्मार्टफोन ब्रांड है जो अपने स्मार्टफोन में अलग अलग mAh की बैटरी देते है,लेकिज आज से कुछ साल पहले जब कीपैड वाले स्मार्टफोन हुआ करते थे और वह बैटरी 2 से 4 दिन चलती थी और अगर उसकी बैटरी की बात करे तो वह मात्र 150 mAh और 200 mAh होती थी |
आज कुछ स्मार्टफोन ब्रांड 2500 mAh बैटरी ऑफर करते है लेकिन कुछ स्मार्टफोन ब्रांड आपको 7000 mAh की बैटरी भी देते है| इसी के साथ अगर बात करे की आपके स्मार्टफोन में कितने mAh की बैटरी होनी चाहिए mAh full form तो मैं आपको बताना चाहूँगा की आपके स्मार्टफोन में 4000 mAh या फिर 5000 mAh की बैटरी होनी चाहिए यह आपको कम से कम एक दिन का बैटरी बैकअप दे देती है|
आखिरी शब्द :-
अब अंत में मैं आपको बस यही कहना चाहूँगा की यह अलग बात है कि आपके फ़ोन में कितने mAh वाली बैटरी है लेकिन जरूरी यह है की वह बैटरी कितनी जल्दी ड्रेन अर्थात खर्च होती है अगर आपके फ़ोन की बैटरी की mAh कैपेसिटी कम है लेकिन बैटरी ड्रेन जल्दी नही होती तो आपका स्मार्टफोन लम्बे सम तक चलेगा|
इसी के साथ अगर आपके फ़ोन की mAh कैपेसिटी ज्यादा है लेकिन आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है तो आपको कम बैटरी बैकअप मिलेगा जिसकी वजह से आपका स्मार्टफोन कम समय तक चलेगा | तो कुल मिलाकर आपके स्मार्टफोन की बैटरी कई प्रकार के कारणों पर निर्भर करती है|
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी mAh full form in hindi आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और साथ ही विभिन्न प्रकार की full form के लिए हमारे अन्य लेखो को देखे | धन्यवाद !